Virat Kohli dedicates Match-Winning Knock to Anushka Sharma on 2nd Wedding Anniversary | वनइंडिया

2019-12-12 83

Virat Kohli dedicates Match-Winning Knock to Anushka Sharma on 2nd Wedding Anniversary. Virat Kohli the Indian captain dismantled the West Indies bowling attack en route his unbeaten knock of 70 off 29 balls during the third and final Twenty20 International T20I in Mumbai on Wednesday. Virat Kohlis knock that came at a strike rate of 241.38 laced with four fours and seven sixe. With the 67-run win India also clinched the three-match series 2-1. Interestingly Virat Kohli who is married to Bollywood actress Anushka Sharma gifted his exhilarating knock to his wife on their second wedding anniversary.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में तीसरे और अंतिम टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान कैरेबियाई गेंदबाजी आक्रमण को 29 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेलकर ध्वस्त कर दिया..बता दे विराट कोहली के चौके और सात छक्कों की बदौलत भारत को जीत दिलाई..दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने अपनी इस पारी को पत्नी अनुष्का शर्मा के नाम किया है..कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की सालगिरह भी 11 दिसंबर को थी और कोहली ने इसको पत्नी के लिए खास तोहफा करार दिया है..कोहली ने मैच के बाद के सम्मेलन में कहा ये एक बहुत ही खास पारी थी और हमारी दूसरी शादी की सालगिरह भी थी..ये एक स्पेशल गिफ्त था..एक स्पेशल नाइट थी और मेरी खेली गई ये बेस्ट पारियों में से एक थी

#INDvsWI #ViratKohli #AnushkaSharma